Best Video Compresser : यदि आप भी अपने heavy वीडियो को compress करना चाहते हैं और उसे एक कम साइज वाली फ़ाइल बनाना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको Best Video Compresser Without Lossing Quality के बारे में बताऊंगा जिससे की आपका वीडियो भी compress भी हो जाएगा और उस वीडियो की क्वालिटी भी नहीं घटेगी।
दोस्तों, मैं जिस एप्पलीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ उसकी मदद से आप अपनी वीडियो को 10 से 15 गुना तक कम कर पाएंगे।
वैसे अक्सर देखा जाये तो हम जब भी वीडियो को dslr कैमरे की मदद या फिर एक अच्छे मोबाइल के कैमरे से लेते हैं तो उसकी फ़ाइल साइज काफी ज्यादा हो जाती है ऐसे में हम उसे व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये दूसरे जगह नहीं भेज पाते हैं। यदि आप उस फ़ाइल को भेजते भी हैं तो आपके ढेर सारा डेटा और टाइम दोनों ही खर्च हो जाता है।
Best Video Compresser Without Lossing Quality
तो दोस्तों तो मैं जिस Best Video Compresser Without Lossing Quality के बारे में बताने जा रहा हूँ उस ऐप्प का नाम Video Compresser Panda : Resize And Compress Video है।
यदि आप इस ऐप्प के मदद से अपनी वीडियो को compress करना चाहते हैं जिसकी फ़ाइल साइज 100MB है तो ये आपकी वीडियो को compress करके मात्र 5-7MB का बना देगा साथ ही इसकी क्वालिटी original वीडियो की तरह ही दिखाई देगा।
Video Compresser Panda ऐप्प को डाउनलोड कैसे करें ?
इस ऐप्प बिल्कुल फ्री ऐप्प है आप चाहें तो इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। Video Compresser Panda को प्ले स्टोर में 5M+ से ज्यादा डाउनलोड किया गया है। साथ ही आप चाहें तो इस ऐप्प को किसी भी ब्राउज़र के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं। मैं भी इस एप्लीकेशन पिछले काफी महीनों से use कर रहा हूँ जिसमें मुझे अभी तक कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिली है।
Video Compresser Panda ऐप्प में वीडियो compress कैसे करें ?
1. सबसे पहले Video Compresser Panda ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें फिर उसे open कर लें।
2. Open करने के बाद आपको उस वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसे आप compress करना चाहते हैं।
3. उसके बाद आपको अपने हिसाब से रेसोलुशन को select कर लेना है। जितना कम रेसोलुशन रखेंगे उतनी ही कम MB की वीडियो बनेगी।
4. यह compresser आपकी वीडियो को काफी कम समय मे compress कर देती है। लेकिन जब आप इससे ज्यादा MB की वीडियो को high रेसोलुशन में compress करते हैं तो थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है।
5. वीडियो compress होने के बाद आप इसे save करना बिल्कुल न भूलें।
तो दोस्तों ये था Best Video Compresser Without Lossing Quality जिससे आप अपनी वीडियो को compress आसानी से कर सकते हैं यदि यह पोस्ट आपको पसंद आता है तो हमें कमेंट सेक्शन पे जरूर बताएं।
Comments
Post a Comment