15 फरवरी को लॉन्च हो रहा है पोको M सीरीज का यह धांसू फ़ोन - जानिए खासियत !


Poco M4 price, features, launch date in hindi
इमेज क्रेडिट - Tech Advisor


तो दोस्तों, शाओमी के Sub-ब्रांड पोको के द्वारा M सीरीज के एक और स्मार्टफोन को 15 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है जिसका नाम पोको M4 प्रो 5G है। अगर देखा जाए तक इससे पहले पोको ने अपने M सीरीज के पोको M2, पोको M2 प्रो, पोको M3 और पोको M3 प्रो स्मार्टफोन को लांच किया है। जो कि कम दामों में अच्छे फीचर्स के साथ मे आते हैं। 


तो अगर पोको M4 प्रो की बात की जाए तो यह एक 5G फ़ोन होगा। जिसकी कीमत भी काफी कम रखी जाएगी। एक हिसाब से बात की जाए तो इसकी कीमत 15000 रुपये के आसपास होनी चाहिए। 


Poco M4 price, features, launch date in hindi
इमेज क्रेडिट - Tech Advisor


पोको के इस फ़ोन का भी डिज़ाइन बाकी पोको M सीरीज के स्मार्टफोनों से थोड़ी सी अलग दी गयी है। जिसमें रियर की तरफ 50 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं अगर फ्रंट की बात की जाए तो फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह फ़ोन दिखने में काफी प्रीमियम लगती है। अगर इस फ़ोन की प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 octacore का 5G प्रोसेसर दिया गया है। अगर बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फ़ोन में 5000mAh का बिग बैटरी बैकअप दिया जा सकता है। 


तो दोस्तों यदि आप इस फ़ोन के बारे में और भी detail में जानना चाहते हैं तो हमें फॉलो जरूर करें। 

Comments