Realme 9 प्रो सीरीज का यह फ़ोन इस तारीख को होगा लॉन्च - जानिए लीक फीचर्स

हम सभी को तो पता ही है की Realme एक ऐसा ब्रांड है जो हर महीने अपने मिड रेंज और बजट स्मार्टफोनों को लॉन्च करता रहता है जो कि एक काफी अच्छे फ़ोन निकलकर आते है।


Realme 9 pro price, features and launch date


तो ऐसे में Realme अपने 9 प्रो सीरीज के और भी बेहतरीन स्मार्टफोनों को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। Realme 9 प्रो का यह फ़ोन एक mid-रेंज स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 20,000 रुपये से नीचे रखी जा सकती है। यह फ़ोन एक 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगी। इस फ़ोन की डिज़ाइन बाकी Realme डिवाइस के मुकाबले काफी अलग बनाई गई है जिसमें रियर की तरफ ट्रिपल कैमरा का यूनिक सेटअप दिया गया है। इस फ़ोन की खास बात बात यह भी है कि इसकी light blue वाली कलर varient रोशनी की contact में आ के रेड कलर की दिखाई देती है। इस फ़ोन को  भारतीय बाजार में 16 फरवरी दोपहर 1.30 बजे लांच किया जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं Realme 9 प्रो के लीक फीचर्स के बारे में 


Realme 9 प्रो की लीक फीचर्स 


इस स्मार्टफोन की लीक फीचर्स की बात की जाए तो इस फ़ोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि SONY IMX766 के सेंसर के साथ मे आता है। सोनी का यह सेंसर इस रेंज में पहली बाद लगाया गया है जिससे कि कैमरा क्वालिटी और भी बेहतरीन मिल जाएगी। साथ ही इस फ़ोन के कैमरे में आपको OIS और EIS का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। 


Realme 9 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 920 का एक 5G प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.5ghz है। साथ ही गेमिंग परफॉरमेंस को boost देने के लिए इसमें Mali-G68 का GPU दिया गया है। Realme का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ मे आता है जो कि light blue और dark green हैं। light blue कलर ऑप्शन में एक खास फीचर्स भी दिया गया है जैसे यदि आप sun के contact में आपके फ़ोन को ले जाते हैं तो उसका कलर red हो जाएगा। 


तो दोस्तों, ये थे कुछ Realme 9 प्रो के लीक फीचर्स के बारे में यदि आप इस फ़ोन के बारे में और भी detail में जानना चाहते है तो हमें जरूर से फॉलो कर लें। 




Comments