हाइलाइटेड फीचर्स
- 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले
- एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 6000mAh बैटरी बैकअप| 18W फ़ास्ट चार्जिंग
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा | 16MP फ्रंट कैमरा
- सपोर्ट 5G नेटवर्क
Tecno Pova रिव्यु : Tecno के तरफ से पहला 5G स्मार्टफोन Tecno Pova 5G को भारत मे लांच कर दिया गया है जो कि 20,000 रुपये के अंदर में एक अच्छा फ़ोन निकलकर आता है। इस फ़ोन को आप 14 फरवरी से amazon शॉपिंग या फिर Tecno के official वेबसाइट से खरीद पाएंगे। तो दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि मैं आपको Tecno Pova 5G के फीचर्स के साथ-साथ उसके कमियां और खूबियां के बारे में भी बताने वाला हूं।
Tecno Pova 5G की फीचर्स
Tecno Pova 5G की डिज़ाइन
इस फ़ोन का डिज़ाइन टेक्नो के तरफ से काफी नया डिज़ाइन है जिसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और सामने में पंच होल कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। यह फ़ोन केवल Aether ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ में आता है।
Tecno Pova 5G की डिस्प्ले
इस फ़ोन में 6.9 इंच का फुल HD प्लस large डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 2460×1080 पिक्सेल है। Tecno Pova 5G एक 120Hz रिफ्रेश रेट और 180hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मे आता है। जिससे कि आपको स्करोलिंग और टच रिस्पांस में कोई भी दिक्कत न आये।
Tecno Pova 5G की रैम, प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
Tecno का यह फ़ोन New HiOS 8.0 के UI में रन करता है जो कि एंड्राइड 11 पे बेस्ड है। वहीं इस फ़ोन की प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें मीडियाटेक Dimensity 900 दिया गया है जो कि 6nm की थिकनेस पे बेस्ड और 11 5G बैंड को सपोर्ट करता है। यह फ़ोन 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसे आप SD कार्ड के जरिये 512GB तक बढ़ा सकते हैं। स्टोरेज में खास बात यह भी है कि इसमें UFS 3.1 का सपोर्ट भी दिया गया है।
Tecno Pova 5G की रियर और फ्रंट कैमरा
टेक्नो के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की वाइड एंगल और मैक्रो शॉट्स कैमरा भी मौजूद हैं और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर खास कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Super Night Clear Shots, 960fps super slow motion, 4K time lapse, Night video, video bookeh इत्यादि जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Tecno Pova 5G की नेटवर्क, कनेक्टिविटी और बैटरी बैकअप
Tecno का यह फ़ोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें wifi 6 भी दिया गया है। वही अगर इस फ़ोन की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 6000mAh का बिग बैटरी बैकअप दिया गया है जो कि 18W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Tecno Pova 5G की कीमत
8GB रैम + 128GB स्टोरेज - 19,999
Tecno Pova 5G की कमियां और खूबियां
खूबियां
1. इस फ़ोन में 6000mAh का बिग बैटरी बैकअप
2. 120hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट
3. 5G और NFC Enable
कमियां
1. स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास नहीं दिया गया है।
2. चार्जिंग पावर लगभग 33W का होना चाहिए।
3. वीडियो stabilization नहीं दिया गया है।
4. एमोलेड डिस्प्ले नहीं है।
Comments
Post a Comment